-बढ़ते नशे के खिलाफ कार्रवाई की उठाई मांग, सौंपा ज्ञापन

रुद्रपुर,

नशे के खिलाफ आम आदमी पार्टी की नगर अध्यक्ष किरन पांडे विश्वास के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाओं ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने एडीएम को अवगत कराया कि कई वर्षों से अवैध नशे का व्यापार हो रहा है। पिछले दिनों आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी की महिलाओं ने नशेके खिलाफ आवाज बुलंद की और अपने क्षेत्र से कई नशे व्यापारियों को प्रशासन के सामने बेनकाब किया। परंतु नशे के सौदागरों पर कठोर कार्रवाई न होने के कारण महिलाओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कालोनी की महिलाओं ने एडीएम को बताया कि एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी से महिलाएं मुलाकात करने के लिए गई तो उनको मुलाकात करने का समय नहीं दिया। महिलाओं ने कहा कि अगर महिलाओ की सुनवाई नहीं हुई और नशे के सौदागरों पर कठोर कार्रवाई नहीं गई तो संगठन आंदोलन को बाध्य होगा। एडीएम ने महिला को भरोसा दिलाया कि नशे के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगा। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष किरण पांडे विश्वास, कंचन विश्वास, सुशीला मंडल , गीता हल्दार , सुनीता कोहली, झरना,मंजू ,गीता ,मीरा ,सुजाता ,नीम, जयमाला, पुष्पा, माया ,सरस्वती, तोता, मायना डाली, जोसना मल्लिक, नीला बड़ाई आदि मौजूद थी।