विषय का चयन करने को विद्यार्थी करें लक्ष्य निर्धारितः गोयल

विकासनगर,

सेपियंस स्कूल विकासनगर तथा हरबर्टपुर में कक्षा नवीं तथा कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं के लिए ‘आकाश इन्स्टीटयूट’ की तरफ से एक करियर कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमें विद्यार्थियों के मन में कक्षा ग्यारहवीं में विषय के चुनाव तथा अन्य गतिविधियों संबंधित कई शंकाओं के समाधान हेतु प्रश्नों के उत्तर दिए गए।
कार्यशाला में ‘आकाश इन्स्टीटयूट’ के सीनियर एकेडमिक डायरेक्टर प्रवीन गोयल, एरिया ब्रांच हेड राहुल मिश्रा, ब्रांच हेड पीयूष वर्मा ने अपना बहुमूल्य समय प्रदान किया तथा बच्चों के मन में पैदा होने वाले संशय को भी दूर किया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य यह था कि छात्र-छात्राएं अपनी मानसिक अवस्था को समझें तथा उसी के अनुरूप विषय का चयन करें। पहले से ही एक लक्ष्य निर्धारित किया जाए।
राहुल मिश्रा ने कहा विद्यार्थियों को एक समय सारणी बनाकर अपनी दिनचर्या का पालन करना चाहिए जिससे वह भविष्य में अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में पूर्णतया सक्षम हो सकें। कार्यशाला में विद्यालय प्रधानाचार्य नवीन तनेजा तथा हरबर्टपुर प्रध्रानाचार्या रश्मि गोयल, उप प्रधानाचार्या गीता नेगी, सुमालती उनियाल आदि मौजूद थे।