भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन में खेला जा रहा है। भारत ने मैच के दूसरे दिन की समाप्ति तक पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने ऑल आउट होने तक 469 रन बनाए थे। पहली पारी में भारत का बैटिंग लाइनअप बुरी तरह फ्लॉप रहा। अब टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है. टीम इंडिया को फॉलोऑन बचाने के लिए कुल 269 रन चाहिए।खास बात यह है कि इस मैच की पहली पारी में आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी फ्लॉप रहे. विराट कोहली, शुभमन गिल और रोहित कुछ खास नहीं कर सके।

टीम इंडिया ने पहली पारी में 151 रन बनाए हैं। लेकिन 5 विकेट भी गिरे हैं। इस वजह से उन पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है. भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 269 रन चाहिए। लिहाजा अब उसे 118 रन बनाने हैं। टीम इंडिया की उम्मीदें अजिंक्य रहाणे और श्रीकर भरत पर टिकी हैं। रहाणे की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है। वो भी फॉर्म में हैं.

अब रहाणे और भरत ही पारी को संभाल सकते हैं। भरत ने टीम इंडिया के लिए 7 टेस्ट पारियां खेली हैं। लेकिन इस दौरान कुछ खास नहीं कर पाए। अब उनके पास भी खुद को साबित करने का मौका है। इसके बाद शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव जैसे खिलाड़ी ही बैटिंग लिए बचेंगे । टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया से 318 रन पीछे है।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के बाद भारत की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए। इस बीच रोहित 26 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गए। कमिंस ने उन्हें चलता किया। शुभमन 15 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा भी पवेलियन लौट गए। अनुभवी बल्लेबाज पुजारा ने 25 गेंदों पर 14 रन बनाए।विराट कोहली सिर्फ 29 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रवींद्र जडेजा काफी देर तक संघर्ष करते रहे। उन्होंने 51 गेंदों पर 48 रन बनाए। इस तरह टीम इंडिया के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अजिंक्य रहाणे 29 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीकर भरत 5 रन बनाकर नाबाद रहे।

बागवानी विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए मिशन मोड में हों प्रयास – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी