देहरादून : शहर भर में अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी है. जिलाधिकारी सोनिका ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि फुटपाथ व सड़कों पर दुकान लगाने पर दोगुना चालान के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर सामान रखने पर 19 अप्रैल यानी आज से 10 हजार का चालान किया जाएगा.

एक बार अतिक्रमण हटने के बाद एक ही स्थान पर बार-बार अतिक्रमण करने पर दोगुने चालान में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि अतिक्रमण हटाने का अभियान जिला प्रशासन, नगर निगम व यातायात पुलिस द्वारा चलाया जाता है। लेकिन टीम के जाने के बाद फिर से अतिक्रमण हो जाता है।

जिले में अतिक्रमण से अवरूद्ध सड़कों व फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर 5 जोन बनाए गए हैं. जिसके लिए प्रथम चरण में नगर पालिका, पुलिस, प्रशासन की अलग-अलग संयुक्त टीम बनाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।

पहले जोन में 17 स्थान, दूसरे जोन में 4 स्थान, तीसरे जोन में 8 स्थान, चौथे जोन में 20 स्थान तथा पांचवें जोन में 06 स्थान चिन्हित किए गए। प्रथम चरण में 55 स्थानों पर अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया। नगर निगम देहरादून ने कुल 103 चालान काटे और करीब 60,500 रुपये जुर्माना वसूल किया और पुलिस टीम ने 75 चालान काट कर करीब 39,000 रुपये जुर्माना वसूल किया.

साथ ही 2 ट्रक व 1 ट्रैक्टर ट्राली का माल जब्त किया गया है। जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि सभी टीमों को फुटपाथ व सड़क पर दुकान लगाते पाये जाने पर दो चालान सहित कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं. जिसके तहत कार्रवाई चल रही है।