उत्तराखंड : News By Mili Gupta

उत्तराखंड में पहले चरण में कोरोना से बचाव की वैक्सीन करीब 24 लाख लोगो को दी जाएगी। पहला चरण दो फेज में होगा। जिसके पहले फेज में 94 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन मिलेगी। जिसके बाद दूसरे फेज में आम नागरिको को वैक्सीन मिलेगी। बुधवार की कैबिनेट बैठक में कोविड वैक्सीनेशन की योजना की प्रस्तुति कि गयी। इस बैठक में बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग ने 24 लाख लोगों के टीकाकरण करने की तैयारियां पूरी तरह से कर ली हैं। इसके लिए वैक्सीनेशन बूथ से लेकर वैक्सीन की कोल्ड चेन के लिए जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति की जा रही है। नए साल में कोरोना की वैक्सीन आने की पूरी संभावना है। सरकार वैक्सीन को लोगो तक पहुंचने के पूर्ण प्रयास कर रही है।
प्रदेश में मतदान केंद्र की तरह वैक्सीन बूथ बनायें जायेंगे, जिससे वैक्सीनेशन अभियान को पूरा करने में मदद मिल सकेगी। हर पर बूथ दो वैक्सीनेटर और दो डीईओ होंगे। प्रत्येक वैक्सीनेशन बूथ पर 100 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। प्रत्येक बूथ पर इंटरनेट की सुविधा, पीने का पानी व बिजली आदि की पूर्ण उपलब्धता कराई जाएगी। वैक्सीनेशन बूथ के लिए तीन कमरे होंगे, जिनमें से एक कमरा वेटिंग एरिया, दूसरा वैक्सीनेशन एरिया और तीसरा ऑब्जर्वेशन एरिया बनाया जायेगा।
उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीन का मुख्य स्टोर देहरादून में बनाया जाएगा। जिसके बाद अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर और श्रीनगर में तीन रीजनल वैक्सीन स्टोर बनाए जा रहे हैं। अल्मोड़ा, श्रीनगर और ऊधमसिंह नगर के तहत तीन-तीन डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन स्टोर बनाये जायेंगे। देहरादून के तहत चार डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन स्टोर बनेंगे। पौड़ी में 15, टिहरी में नौ और उत्तरकाशी में दो ,कुल मिलाकर प्रदेश में 26 ब्लॉक वैक्सीन स्टोर बनेंगे। इसी प्रकार प्रदेश में कुल 273 कोल्ड चेन प्वाइंट्स बनाये जायेंगे।