24 घंटे में प्रदेश में 436 नए संक्रमित मिले हैं और 11 मरीजों की मौत हुई। देहरादून व नैनीताल जिले में रोजाना सबसे ज्यादा संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 88376 हो गई है। वहीं, 5331 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को 13772 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में सबसे अधिक 143 और नैनीताल में 103 संक्रमित मिले। हरिद्वार में 61, ऊधमसिंह नगर में 12, पिथौरागढ़ में 31, रुद्रप्रयाग में दो, अल्मोड़ा में 38, चमोली में दो, पौड़ी में 17, टिहरी में सात, चंपावत में 12, उत्तरकाशी में आठ संक्रमित मिले हैं। 

बगैर मास्क घूम रहे तीन लाख से अधिक लोगों पर कार्रवाई की गई। लॉकडाउन और अनलॉक के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क पहनने का नियम लागू किया गया था लेकिन कई लोग खुद के साथ ही दूसरों की जान खतरे में डालकर बगैर मास्क पहने घरों से निकल रहे थे। ऐसे 3 लाख 77 हजार 498 लोगों के खिलाफ भी उत्तराखंड पुलिस ने प्रदेश भर में कार्रवाई की।