नैनबाग। राजीव डोभाल /वीरेंदर वर्मा

टिहरी जनपद केविकासखंड जौनपुर के अंतर्गत नैनबाग में कृष्ण कांत मिश्रा की अध्यक्षता में साल के पहले मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में कुल 46 शिकायत दर्ज हुई जिसमें अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया अपर जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का स्पष्टीकरण व सभी विभागीय अधिकारियों को अपनी कार्यशैली सुधारने के निर्देश दिए तथा जनता की सभी शिकायतों व समस्याओं पर प्राथमिकता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए साल के प्रथम मंगलवार को कृष्ण कुमार मिश्रा अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया ।

बैठक में फरियादियों ने लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, स्वास्थ्य विभाग , पंचायती राज, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विद्युत विभाग, वन विभाग, पेयजल, आदि विभागों सहित मुआवजा और सड़क बनवाने डामरीकरण को लेकर शिकायत दर्ज कराई। तहसील दिवस में पूर्व प्रधान टटोर नैनबाग गंभीर सिंह रावत द्वारा रोड से क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर, मोहनलाल निराला पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य परिवार नियोजन कैंप, सामाजिक कार्यकर्ता शरण सिंह पंवार एमकेडी रोड को लोक निर्माण विभाग से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के स्थानांतरण करने, प्रदीप कवी सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा नैनबाग तहसील के अंतर्गत आपदा टीम को नियुक्त करने के लिए तथा अर्जुन सिंह रावत द्वारा लघु सिंचाई विभाग से सिंचाई नहर निर्माण, अनूप पवार प्रधान प्रतिनिधि ने एमकेडी रोड चौड़ीकरण मानक के रूप में काम नहीं किया गया के संबंध में शिकायत दर्ज कि गई है। राजेश सजवाण युवा मोर्चा भाजपा मंडल अध्यक्ष नैनबाग द्वारा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग की जनहित कार्यशैली व्यवहार के संबंध में शिकायत दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा शिकायतें लोक निर्माण विभाग कीगई है।

तहसील नैनबाग के अंतर्गत निविदा टेंडर विभाग द्वारा नहीं लगाए जा रहे हैं। अधिकांश निविदा कार्य बिना निविदा के कार्य विभाग द्वारा कराए जा रहे हैं। इसके संबंध में अपर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी नैनबाग को जांच के आदेश दिए गए हैं। तहसील दिवस में कहीं जिला स्तरीय अधिकारी जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला चिकित्सा अधिकारी, श्री शशि अभियंता एनएच बड़कोट, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई, सिंचाई विभाग, नदारद रहे जिससे फरियादियों में मायूसी रही। जिसमें अपर जिलाधिकारी द्वारा सभी नजारत अधिकारियों का स्पष्टीकरण मांगा गया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी मंजू राजपूत, तहसीलदार साक्षी उपाध्याय, खंड विकास अधिकारी सोहन लाल कोहली, रजिस्टार कानूनगो हर्षमण नौटियाल, कानूनगो दीपेंद्र राणा, टीकाराम डबराल, अधिशासी अभियंता लोकेश सारस्वत, सहायक अभियंता सिंचाई अरुण सिंह नेगी, सहायक अभियंता लघु सिंचाई अभियंता दिनेश चंद्र मिश्रा, सहायक समाज कल्याण अधिकारी,सहायक अभियंता जल संस्थान, सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कवि, पूर्व प्रधान गंभीर सिंह रावत शरण सिंह पवार, प्रधान अनिल बिजल्वाण, क्षेत्र पंचायत सदस्या अंजलि कैन्तुरा, प्रधान गुलशन कवि, मोहनलाल निराला, राजेंद्र सिंह रावत, राजेश सजवाण, बच्चन सिंह रावत, अर्जुन सिंह रावत, श्याम सिंह चौहान, गीता राम बिजल्वाण, रणवीर सिंह रावत आदि फरियादी लोग मौजूद थे