टिहरी। ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नव-निर्वाचित 92 ग्राम प्रधानों और 400 से अधिक वार्ड सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। शपथ खंड विकास अधिकारी (BDO) अर्जुन सिंह रावत ने दिलाई।

इस मौके पर BDO रावत ने कहा कि ग्राम पंचायतें लोकतंत्र की नींव हैं, इसलिए नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ विकास कार्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने पंचायतों को सरकारी योजनाओं को जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों ने भी प्रतिभाग किया और विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। खंड शिक्षा अधिकारी संगीता बहुगुणा ने पीएम पोषण योजना, डॉ. दिनेश नौटियाल ने स्वास्थ्य योजनाएं और बाल विकास परियोजना अधिकारी ने पोषण एवं कल्याण संबंधी जानकारी दी।

इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत पीएस चौहान, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण पीएस रौथाण, महिला एवं बाल विकास अधिकारी संतोषी देवी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। प्रधान संगठन अध्यक्ष राकेश नौटियाल ने प्रतिनिधियों को योजनाओं के सही क्रियान्वयन की सलाह दी।