टिहरी गढ़वाल। नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को जिला पंचायत सभागार, नई टिहरी में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, विधायक किशोर उपाध्याय, विधायक विनोद कंडारी, विधायक विक्रम सिंह नेगी, विधायक शक्ति लाल शाह समेत कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

जिलाधिकारी निकिता खंडेलवाल ने नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष हरीशा सजवाण और उपाध्यक्ष मानसिंह रौतेला को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने सभी निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। कुल 45 में से 43 सदस्यों ने शपथ ली। एक सदस्य को न्यायालय के आदेश के चलते और एक सदस्य अस्वस्थता के कारण शपथ ग्रहण नहीं कर सके।

इस अवसर पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे।