टिहरी। लखवाड़ बाँध प्रभावित काशतकर संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में आज परियोजना स्थल लोहारी में लगातार 12वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा जिसमें सभी प्रभावित काशतकर व बेरोजगार युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
आज धरना स्थल पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देहरादून रामशरण नौटियाल उपस्थित हुए उन्होंने भी धरने को अपना पूर्ण समर्थन प्रेषित किया तथा अपनी तरफ से सभी 23 सूत्रीय मांगों के निस्तारण के लिए आश्वासन दिया।

आज दिनांक 4’नवंबर’2025 को जलविधुत निगम द्वारा मोर्चा के पदाधिकारियों को वार्ता हेतु डाकपथर स्थित कार्यालय में आमंत्रित किया गया था किन्तु मोर्चे का एक प्रतिनिधिमंडल नैनबाग़ में जिलाधिकारी के प्रोग्राम में वार्ता हेतु उपस्थित था जिस कारण प्रतिनिधिमंडल निगम से वार्ता हेतु उपस्थित नहीं हो पाया।
जिलाधिकारी से वार्ता के बाद उनके द्वारा मौखिक रूप से मोर्चे के प्रतिनिधिमंडल को 11’नवम्बर’25 को वार्ता हेतु आमंत्रित किया गया जिसके बाद संयुक्त संघर्ष मोर्चे द्वारा डाकपथर स्थित जलविधुत निगम के कार्यालय में की जाने वाली तालाबंदी के निर्णय को फिलहाल स्थगित कार्य दिया गया है।
सभी प्रभावित काशतकारों व बेरोजगार युवाओं द्वारा आह्वान किया गया कि जब तक शासन-प्रशासन द्वारा सभी 23 सूत्रीय मांगो पर कोई शासनादेश जारी नहीं किया जाता तब तक धरना प्रदर्शन अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगा।
आज धरना प्रदर्शन में महिपाल सजवाण,संदीप तोमर, महेंद्र पुंडीर,प्रेम सिंह रावत,आनंद सिंह तोमर,दिग्विजय चौहान,आनंद रावत,सुरेश रावत,अनिल पंवार,सुंदर चौहान,सुखपाल तोमर,प्रदीप रावत,संदीप रावत,जगतलाल डोगरा,सुरेश चौहान,सचिन रावत, प्रदीप रावत,कमल रावत,रमेश चौहान,सचिन तोमर,प्रतीक रावत आदि उपस्थित रहे।



Recent Comments