टिहरी। लखवाड़ बाँध प्रभावित काशतकर संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में आज दिनांक 5’नवंबर’2025 को परियोजना स्थल लोहारी में लगातार 13वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा जिसमें सभी प्रभावित काशतकर व बेरोजगार युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

लगातार 13वां दिन बीत जाने के बाद भी शासन प्रशासन की तरफ से कोई भी अधिकारी अभी तक आंदोलन स्थल पर काश्तकारों की सुध लेने नहीं पहुंचा है जो की बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, एक प्रदेश में एकसमान जलविधुत परियोजनाओं के लिए अलग अलग नीतियों को संचालित किया जा रहा है जो कि लखवाड़ बाँध से प्रभावित सभी काश्तकारों व बेरोजगार युवाओं के साथ किया जा रहा एक छलावा है जो कि कतई भी स्वीकार्य नहीं है, कोई भी सरकार इतनी नीरस कैसे हो सकती है कि लगातार 13 दिनों से आंदोलनरत काश्तकारों की समस्याओं को नहीं सुना जा रहा है।

सभी काश्तकारों व बेरोजगार युवाओं का कहना है कि जब तक सभी 23 सूत्रीय मांगों का निस्तारण शासन प्रशासन द्वारा नहीं किया जाता तब तक आंदोलन को जारी रखा जायेगा और यदि जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान काश्तकारों के अनुरूप नहीं किया गया तो आंदोलन को और भी कई चरणों में चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जायेगा।

धरना स्थल पर महिपाल सजवाण,संदीप तोमर, जोत सिंह रावत, सिया चौहान,अधिवक्ता नरेश चौहान,रामचरण सजवाण, राकेश राणा,जयपाल राणा,राकेश रावत,दारा सिंह रावत,प्रदीप रावत,आनंद सिंह रावत, कुम्पाल चौहान,संदीप तोमर,सुरेश रावत, प्रदीप पुंडीर,अधिवक्ता दीपक रावत,अजय तोमर,अजबीर रावत,महेश तोमर आदि उपस्थित रहे।