मसूरी , पहाड़ न्यूज टीम
पहाड़ों की रानी मसूरी में उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला का पर्व धूमधाम से मनाया गया. हरेला पर पौधा लगाने की परंपरा है। इसके तहत भाजपा महिला मोर्चा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, सेंट जाॅर्ज काॅलेज मसूरी, एचडीएफसी बैंक समेत कई संगठनों ने अपने-अपने स्तर पर अलग-अलग जगहों पर पौधे रोपे।
हरेला उत्सव के अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा ने सरकारी प्राथमिक विद्यालय मलिंगार में स्कूली छात्र छात्राओं के साथ पौधे रोपे। जिसमें फलदार पौधे लगाए गए। इस मौके पर छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा मसूरी मंडल अध्यक्ष पुष्पा पडियार, प्रधानाध्यापक उदित शाह, परविंद रावत सहित बच्चे मौजूद थे.
वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मसूरी इकाई ने हरेला पर्व पर एमपीजी कॉलेज छात्रावास क्षेत्र में 90 पौधे रोपे। इस अवसर पर प्रांतीय सह एसएफडी प्रमुख आशीष जोशी ने कहा कि परिषद दस दिनों तक हरेला लोक पर्व मनाएगी, जिसके तहत मसूरी के विभिन्न इंटर कॉलेज और प्रशासनिक परिसरों में फल और सदाबहार सहित औषधीय पौधे लगाए जाएंगे.
मसूरी में लगाए जाएंगे 12 सौ पौधे इस मौके पर प्रितम पिंटंू, रितिक कैंतुरा, सौरभ, प्रियांशु कंडारी, अंकुश डबराल, सौरभ नौटियाल, हर्ष रावत, प्रवीन, गुनगुन बिजलवाण, आरती, काजल, आंचल, नागेंद्र, अभिनव पंवार, अमन आदि मौजूद थे।
उत्तराखंड के लोक उत्सव हरेला को सेंट जॉर्ज कॉलेज, मसूरी में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इसके तहत इस शुभ अवसर पर प्रधानाध्यापक भाई जोसेफ एम. जोसेफ ने छात्रों के साथ बाँज और पड़क प्रजाति के 50-50 पौधे लगाए. विद्यार्थियों को अपने जीवन में पौधों का महत्व बताते हुए प्रधानाध्यापक भाई जोसफ ने कहा कि वे जीवनदायिनी हैं।
रुड़की उत्तराखंड न्यूज़ : मिलिए कलियुगी श्रवण और राजेश से, पालकी में करा रहे हैं मां और विकलांग भाई को कांवड़ यात्रा
प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए, तभी हमारा पर्यावरण सुरक्षित रह सकता है और हमारा भावी जीवन सुखी हो सकता है। पौधरोपण के दौरान छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था। प्रधानाचार्य ने न केवल पौधे रोपे बल्कि प्रत्येक छात्र की देखभाल की जिम्मेदारी भी दी और कहा कि यह आने वाली पीढ़ी के लिए जरूरी है।
एचडीएफसी बैंक ने निर्मला इंटर कॉलेज बार्लोगंज परिसर में पौधे लगाए जिसमें बैंक अधिकारियों, कर्मचारियों और स्कूली छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्राचार्य अनूप, राजेश सक्सेना, मोहन नेगी, चंद्रबल्लभ तिवाड़ी, गीता पंवार, एचएफडीसी बैंक के संचालन प्रबंधक वैभव कुमार आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।


Recent Comments