मसूरी : अतिक्रमण के खिलाफ लड़ाई जारी है। इसी कड़ी में नगर पालिका, जिला प्रशासन और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने फिर से माल रोड और अन्य बाजार का निरीक्षण किया. साथ ही मसूरी माल रोड व अन्य बाजार में स्थित दुकानों के छज्जे — छत निकालने के लिए नगर पालिका द्वारा निर्देश दिए गए है । सिर्फ 2 फीट 6 इंच तक का छज्जा — छत दुकान के बाहर मान्य होगी।

टीम की ओर से अतिक्रमणकारियों को दो दिन का समय दिया गया है. अगर तय समय में अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन कार्रवाई करेगा।कृपा करके उक्त मानक को देखते वे अपनी दुकान के छज्जे की स्थिति अगले 2 दिन में ठीक कर ले अन्यथा ये अतिक्रमण की श्रेणी में माना जाएगा .

मसूरी माल रोड व अन्य बाजार में स्थित दुकानों के छज्जे — छत निकालने के लिए नगर पालिका द्वारा निर्देश दिए गए है सिर्फ 2 फीट 6 इंच तक का छज्जा छत दुकान के बाहर मान्य होगी कृपा करके उक्त मानक को देखते वे अपनी दुकान के छज्जे की स्थिति अगले 2 दिन में ठीक कर ले अन्यथा ये अतिक्रमण की श्रेणी में माना जाएगा .

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना ब्लास्ट! 282 नए संक्रमित मिले, 223 ठीक हुए, 1180 एक्टिव केस