देहरादून :
देहरादून में 2014 से कोलागढ़ वार्ड 31 में सीवरेज का काम 13वें वित्त आयोग के तहत शुरू हुआ लगभग 11 साल हो गए सीवर लाइन कार्य आज भी पूरा नहीं हुआ है जल निगम विभाग द्वारा जो कि इस कार्य को कर रहा है आज इस सिलसिले में क्षेत्र के समाज सेवक विजय प्रसाद भटूरा के नेतृत्व में वार्ड 31 कोलागढ़ के लोग जो बहुत परेशानी झेल रहे हैं क्षेत्रीय कार्यालय नाच घर पर पहुंचे उन्होंने अधिकारियों को बताया क्षेत्रवासी जो बहुत परेशानी चल रहे हैं कई बार धरना प्रदर्शन करने के बाद विभाग ने कुछ कार्य पूरा किया है।

विंभाग अब लोगो को अपने आप ही लोगों को सिविल लाइन के कनेक्शन करने को कह रहा है जबकि जल निगम विभाग सिविल लाइन का कार्य पूरा करने के बाद जल संस्थान को हैंडोवर करेगा और जल संस्थान अपने आप लोगों को कनेक्शन कराएगा आज इसी सिलसिले में जल निगम के बड़े अधिकारियों से मिलने गए जल निगम के SC वसीम अहमद नहीं मिले उनके छोटे अधिकारी से बात हुई |
कार्यालय से पता चला है कि उन्हीं ने लोगों को कनेक्शन करने को कहा है और उनके द्वारा बताया गया कि भविष्य में जल संस्थान इसको निमित्तिकरण करेगा लोगो ने आरोप लगाए है की क्या यह उचित है कल को लाइन में किसी प्रकार की परेशानी आई तो जल निगम जल संस्थान पर डालेगा लोगो ने ये भी आरोप लगाए है की शिविर लाइन का कार्य अभी आधे अधूरे में ही है,

क्षेत्र के लोगो का आरोप है की इस तरह के गलत कार्य किसके दबाव में हो रहा है इसकी जांच होनी चाहिए विजय प्रसाद भट्टाराई जी ने अधिकारियों से मांग की की क्षेत्र की जनता की परेशानी देखकर इसको स्थाई रूप से लोगों को कनेक्शन आवंटन कारण ताकि लोगों की परेशानी दूर हो सके।

People of Kolagarh Ward 31 are worried due to lack of sewerage connection, anger is increasing among the people.