अल्मोड़ा के धौलादेवी प्रखंड के सरस्वती शिशु मंदिर दन्या में एक शिक्षक पर करीब 14 बच्चों के बाल रेज़र से काटने का आरोप लगाया गया है. घटना से अभिभावकों में रोष है। उन्होंने आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इधर, पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है। सोशल मीडिया पर यह मामला खूब छाया हुआ है। बताया जा रहा है कि दन्या के इस स्कूल में पढ़ने वाले कुछ बच्चों के बाल स्कूल के मानकों के अनुरूप नहीं थे.

प्रबंधन की ओर से बच्चों को स्कूल के नियमों के अनुसार बाल रखने को कहा गया। इधर, गुरुवार को एक स्कूल टीचर ने रेजर से बच्चों के बाल काट दिए. बेतरतीब ढंग से बाल कटने के कारण इन बच्चों को स्कूल छोड़ने में शर्मिंदगी महसूस हुई। बताया जा रहा है कि शिक्षक ने स्कूल के करीब 14 बच्चों के सिर गंजे कर दिए थे.

दन्या सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधान प्रभारी मोहन पंत ने बताया, ‘बच्चों को स्कूल के हिसाब से बाल काटने के लिए जरूर कहा जाता था. माता-पिता से पता चला है कि एक शिक्षक ने उनके बच्चों के बाल रेजर से काट दिए हैं। अभिभावकों को स्कूल बुलाया जा रहा है। इसके बाद संबंधित शिक्षक के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।