मसूरी। मसूरी देहरादून मार्ग स्थित फोर्ट अपार्टमेंट रायल आर्चिड होटल की रहने वाली ज्योति खन्ना ने कोतवाली में तहरीर दी है कि बिना इजाजत उनकी संपत्ति में घुसने वालों और जान से मारने की धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. जिसके आधार पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 504, 506 और 427 के तहत मामला दर्ज किया है, जिसकी जांच की जाएगी.

कोतवाली में ज्योति खन्ना पत्नी नितिन खन्ना ने बयान दिया है कि फोर्ट अपार्टमेंट निवासी ऋषि शर्मा, इंदु शर्मा व मसूरी निवासी हुकम सिंह सहित अन्य लोगों ने बिना अनुमति घर का दरवाजा तोड़ कर उनके मीटर उखाड़ दिए और अपना मीटर लगा दिया । जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस के 100 नंबर पर दी।

जिस पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और तहरीर देने को कहा।इसके बाद शाम 6 बजे कुछ लोग शराब पीकर आए, उस समय मेरी बहू सिमरन घर में अकेली थी, उन्होंने धमकी दी कि यहां से चले जाओ नहीं तो बात बिगड़ जाएगी। वहीं मसूरी निवासी हुकम सिंह ने फोन पर धमकी दी, जिसकी सूचना मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भी दी गई. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच का आश्वासन दिया है.

नैनबाग :श्री भद्रराज मेला समिति संस्कृति और पर्यटन विकास समिति त्याडा जयद्वार जौनपुर की बैठक 30 मार्च को नैनबाग में बुलाई गई