नैनबाग से उपेंद्र रावत “जौनपुरी”

उपेंद्र रावत “जौनपुरी” ने हमे इस खबर के बारे में बताया है। 30 मार्च को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस नैनबाग में श्री भद्रराज मेला सांस्कृतिक एवं पर्यटन विकास समिति जयद्वार जौनपुर की और से एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया जायेगा।

श्री भद्रराज मंदिर समिति के सभी सम्मानित सदस्यगण बुजुर्ग गण ,सामाजिक कार्यकर्ता, प्रधान गण, क्षेत्र पंचायत गण, एवं युवा साथी और नैनबाग के पूर्व एव वर्तमान जनप्रतिनिधियो , सामाजिक , राजनैतिक कार्यकर्ता , कर्मचारी, अधिकारी, भक्तजन एव समिति के पदाधिकारियों को सूचित किया जाता है।कि श्री भद्रराज मंदिर त्याडा में आगामी मेले की तैयारियां चल रही है। जिसके कारण दिनांक 30 मार्च 2023 को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस नैनबाग में 11 बजे दिन में एक आवश्यक बैठक होनी सुनिश्चित हुई है। जिसमे सभी लोगो का आना अति आवश्यक है।ओर यहां पर हर वर्ष बैसाख के महीने में मेला लगता है

बैठक में डोली के संबंध में भी कुछ चर्चाएं होनी है ,जिसमें आप सभी ग्राम वासियों की उपस्थिति अनिवार्य है ,मेरा ग्राम सभा के प्रधान जी से भी निवेदन है ,कि आप अपने गांव में सभी को सूचित करने का कष्ट करेंऔर समिति के समस्त सदस्य भी बैठक में उपस्थित रहेंगे और साथ में नैनबाग क्षेत्र के विकास के बारे में भी विचार-विमर्श होना है ।जिसमे सभी लोगो को शामिल होना है .

ज्योत सिंह रावत और डा वीरेंद्र सिंह रावत ने सभी से विनम्र निवेदन किया है कि अपना अमूल्य समय इस बैठक को सफल बनाने में आवश्यक दे। आप सभी मन्दिर समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों, साधारण सदस्यों, आजीवन सदस्यों और आम जनता से अनुरोध है, कि बैठक में आवश्यक उपस्थित रहें । इस मौके पर मेले की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर विशेष चर्चा की जाएगी ।

जानते है भद्रराज देवता के बारे में

भद्रराज देवता से हज़ारों लोगो की आस्था जुड़ी हुई है। भद्रराज मेले में जौनसार, पछवादून, जौनपुर, मसूरी, विकासनगर, देहरादून समेत समीपवर्ती ग्रामीण इलाकों से हजारों लोग आते है . इस दौरान श्रद्धालु भगवान बलभद्र का दुग्धाभिषेक करते है . साथ ही दूध, मक्खन और घी से पूजा अर्चना कर अपने परिवार की खुशहाली, पशुधन और फसलों की रक्षा की मनौतियां मांगते है .

इस अवसर पर स्वराज सिंह उपाध्यक्ष , अर्जुन सिंह कोषाध्यक्ष , दिनेश सिंह सचिव, प्रदीप सिंह , अजीत सिंह, रमेश कैंतुरा , दिनेश सिंह सदस्य आदि समिति के मेंबर उपस्थित हुए।

मौका हाथ से न जाने दें: देहरादून में इन रिक्तियों के लिए जल्द करें आवेदन, 31 मार्च है आखिरी तारीख, पढ़ें डिटेल्स