देहरादून। गरीब स्कूली बच्चों को दून सिख वेलफेयर सोसाइटी द्वारा यूनिफार्म वितरित की गई। सोसायटी ने श्री गुरु नानक पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज को यूनिफार्म वितरित की, जहां इस साल 75 नए छात्राओं को प्रवेश दिया गया, जो अभाव ग्रस्त से आए थे।
प्रधानाचार्या ने संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सरदार कृपाल सिंह से संपर्क कर निर्णय लेते ही यूनिफार्म वितरण का निर्णय लिया।सभी कार्यकारिणी सदस्यों के साथ इस शुभ कार्य को संपन्न किया। स्कूल की प्रिंसिपल गुरुप्रीत कौर रंधावा ने संस्था की तारीफ करते हुए कहा कि स्कूल को जब भी कोई जरूरत होती है तो वे हमेशा तैयार रहते हैं। संस्था के अध्यक्ष जसबीर सिंह मदान ने उनकी शपथ के अनुसार समाज के जरूरतमंदों की सेवा के लिए सदैव तत्पर है।

शिक्षा अनुदान सीमित के चेयरमैन सरदार जी एस डंग ने कार्यकारिणी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन जो भी प्रस्ताव देता है उसके लिए संस्था हमेशा तैयार रहती है। कार्यक्रम में संस्था के मीडिया प्रभारी अमरजीत सिंह भाटिया ने मेहनत व लगन से शिक्षा ग्रहण कर परिवार, समाज व देश की सेवा करने की प्रेरणा दी।
इस कार्यक्रम में सचिव के के अरोड़ा, कोषाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह, पूर्व अध्यक्ष सतनाम सिंह, स्कूल की अध्यापिकाये मौजूद थे .
जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों को हरीश रावत और सिद्धू का मिला साथ, हड़ताल 9वें दिन भी जारी


Recent Comments