हल्द्वानी : विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम स्थान मेला 15 जून को आयोजित किया जायेगा. बाबा नीम करौली महाराज के कैंची धाम मेले में देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इस मेले को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मेले की सुरक्षा के लिए पुलिस के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। मेले के एरिया को सेक्टर और जोन में बांटा गया है। मेले को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने 14 व 15 जून के लिए रूट प्लान तैयार किया है।
एसपी ट्रैफिक नैनीताल जगदीश चंद्र ने कहा कि हल्द्वानी से भवाली कैंचीधाम आने-जाने वाले भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।

हल्द्वानी से अल्मोड़ा के लिए यात्री वाहन एवं निजी वाहन 14 जून को दोपहर 2 बजे से खुटानी मोड़-पदमपुरी-पोखरड़- कश्यालेख-शीतला-मोना-ल्वेशाल एवं क्वारब होते हुए अल्मोड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे.
नैनीताल से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ जाने वाले यात्री वाहन/निजी वाहन भवाली रामगढ़ तिराहे से होते हुए मल्ला रामगढ़, नथुवाखान, क्वारब होकर गुजरेंगे।
अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ की ओर से आने वाले यात्री वाहन एवं निजी वाहन 14 जून को दोपहर 2 बजे मोना ल्वेशाल-शीतला- पदमपुरी होते हुए क्वारब पुल से मोना ल्वेशाल-शीतला- पदमपुरी होते हुये खुटानी बैंड से भीमताल के लिए रवाना होंगे.
रानीखेत से आने वाले यात्री वाहन ल्वेशाल-मोना-पदमपुरी से खुटानी बैंड से भीमताल की ओर प्रस्थान करेंगे।
भीमताल की ओर से आने वाले वाहन नैनी बैंड-मस्जिद तिराहा बाईपास में पार्क कराये जाएंगे. नैनी बैंड से श्रद्धालुओं को शटल से कैंचीधाम के लिये भेजा जायेगा.
नैनीताल की ओर से कैंची धाम आने वाले चार पहिया वाहनों को सेनिटोरियम-रातीघाट रोड पर पार्क कराया जायेगा. यात्रियों को सेनिटोरियम बैरियर से शटल सेवा से कैंचीधाम को भेजा जायेगा.
खैरना की ओर से कैंचीधाम आने वाले दर्शानार्थियों के वाहनों को खैरना पैट्रोल पम्प के आगे खाली स्थान पर पार्क कराया जायेगा. वहां से शटल सेवा के माध्यम से पनीराम ढाबे तक लाया व ले जाया जायेगा.
भीमताल-नैनीताल की ओर से कैंची जाने वाले दुपहिया वाहन भवाली में रामलीला ग्राउण्ड एवं पेट्रोल पम्प के पास स्थित पार्किग में पार्क कराये जाएंगे. श्रद्धालुओं को शटल से कैंची मेला ले जाया जायेगा.
भवाली क्षेत्र में आने वाले सभी शटल वाहन वन विभाग के बैरियर तक जाएंगे। कैंची मंदिर तक पैदल चलेंगे श्रद्धालु।
काठगोदाम से भवाली (नैनी मोड़) मार्ग वन-वे होगा, इस मार्ग पर भवाली (नैनी मोड़) तक वाहन चलेंगे। वापसी के लिए वाहन मस्जिद तिराहा भवाली से बैंड नं 1 की ओर जाएंगे।
इंदिरा हृदयेश की दूसरी पुण्यतिथि कल, बेटे सुमित ने बीजेपी पर हल्द्वानी की उपेक्षा का आरोप लगाया


Recent Comments