हल्द्वानी : कांग्रेस की दिग्गज नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश की कल (13 जून) दूसरी पुण्यतिथि है. इसको लेकर इंदिरा हृदयेश के बेटे व हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने प्रेस वार्ता की. इस बीच उन्होंने हल्द्वानी के विकास को लेकर भाजपा पर हमला बोला।

सुमित हृदयेश ने कहा कि इंदिरा हृदयेश की सोच विकास कार्यों की थी और उन्होंने हल्द्वानी के लिए कई विकास कार्य किए. लेकिन उनके जाने के बाद भाजपा सरकार के कार्यकाल में हल्द्वानी में एक इंच भी काम नहीं हो सका।

खस्ताहाल सड़कों, नहरों के ढकने, बिजली और पीने के पानी की कटौती को देखकर लगता है कि भाजपा सरकार हल्द्वानी के साथ तिरस्कार का व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि 2012, 2017 और 2022 से कांग्रेस लगातार हल्द्वानी सीट पर जीत दर्ज कर रही है, जिसे भाजपा यहां की जनता से छीन रही है. भाजपा सरकार ने हल्द्वानी में पूर्व में हुए विकास कार्यों को रोकने का काम किया है जिसे हल्द्वानी की जनता किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी।

सुमित हृदयेश ने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश की दूसरी पुण्यतिथि पर हल्द्वानी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा. इसमें कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे. सुमित हृदयेश ने कहा, इंदिरा हृदयेश को सच्ची श्रद्धांजलि उनके दिखाए रास्ते पर चलकर शहर को विकास के पथ पर आगे ले जाना है।

ओवैसी बोले- आज हम 1930 के दशक के जर्मनी को देख रहे हैं ,भारत में इतिहास बदलने की कोशिश की जा रही है