मसूरी में चार दिन पहले किताब घर के पास प्राइवेट बस दुर्घटना हुई थी। उसके 4 दिन बाद भी अब तक दुर्घटना स्थल से बस नहीं हटी है। जिसकी वजह से वहां जाम लगता रहता है। और इसकी वजह से स्थानीय निवासियों और अभिभावकों को परेशानी हो रही है। प्रशासन और निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी का ध्यान इस और नहीं जा रहा है।
मसूरी के लोग प्रशासन और निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी से उस बस को हटवाना चाहते हैं। बच्चे , बड़ो और और महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है। क्योंकि यही रास्ता सबसे आसान पड़ता है।
यह लापरवाही निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी की है . बस के नहीं हटने से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। लोगों को अस्पताल जाना , बाजार जाना , अपने ऑफिस में जाना इन सब कामों में बहुत परेशानी हो रही है.
टिहरी : पोतियो को बचाने के लिए गुलदार से भीड़ गयी दादी , बचाई दोनों की जान


Recent Comments