सैन्य धाम के मुख्य स्तंभ की आधारशिला रखने के लिए भिलंगना नदी और भागीरथी के संगम कोटी से पवित्र जल कलशों में एकत्र किया गया था। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एस.एन. कर्नल योगेन्द्र सिंह ने बताया कि शनिवार को जिला सैनिक कल्याण विभाग, टिहरी गढ़वाल के सौजन्य से जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण की उपस्थिति में भिलंगना नदी के संगम कोटि एवं भागीरथी से पवित्र जल एकत्रित किया गया। संग्रहित पवित्र जल को 02 जुलाई 2023 को विशेष वाहन से देहरादून ले जाया जायेगा।

विशेष वाहन को 02 जुलाई 2023 को प्रातः 09:30 बजे हनुमान चौक नवी टिहरी से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शौर्य स्थल (लश्करी धाम) के मुख्य स्तंभ की आधारशिला के स्थान पर राज्य के शहीदों के आंगन से एकत्र की गई मिट्टी रखी जानी है। इसके साथ ही राज्य की प्रमुख नदियों के पानी का भी उपयोग किया जायेगा.

इस अवसर पर प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, जिला अध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक टिहरी गढ़वाल गोविन्द रावत सहित खेम सिंह चौहान, अनुसूया प्रसाद नौटियाल, अन्य जन प्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।

कोटद्वार की बेटी मान्या भाटिया ने दोहा में लहराया परचम, वर्ल्ड स्कॉलर कप के फाइनल राउंड के लिए किया क्वालिफाई