कोटद्वार: पौडी जिले के कोटद्वार की बेटी मान्या भाटिया ने उत्तराखंड और कोटद्वार का नाम रोशन किया है. कोटद्वार देवी रोड निवासी व्यवसायी गौरव भाटिया की बेटी मान्या देहरादून के वैंटेज हॉल गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल की छात्रा है। मान्या भाटिया ने 10वीं की परीक्षा में 96.4 फीसदी अंक हासिल कर पढ़ाई में अपनी प्रतिभा साबित की है.

वर्ल्ड स्कॉलर कप में मान्या का जलवा : वर्ल्ड स्कॉलर कप दोहा ग्लोबल राउंड प्रतियोगिता में स्कूल की 9 अन्य छात्राओं ने भाग लिया। जहां मान्या ने 6 मेडल जीतकर येल यूनिवर्सिटी यूएसए के अगले राउंड के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इसके अलावा, उत्तराखंड में पढ़ने वाली 9 अन्य लड़कियों ने भी इस प्रतियोगिता के अगले दौर के लिए क्वालीफाई किया है। इनमें दो छात्र उत्तराखंड राज्य से भी हैं।

पौडी जिले से मान्या भाटिया और रुद्रपुर से एक छात्र ने क्वालीफाई किया है। जल्द ही इन सभी छात्रों को येल यूनिवर्सिटी यूएसए में फाइनल राउंड में भाग लेने का मौका मिलेगा।

मान्या ने वर्ल्ड स्कॉलर कप चैंपियनशिप के फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया: उत्तराखंड के दो छात्रों ने अगले नवंबर में अमेरिका में होने वाली वर्ल्ड स्कॉलर कप चैंपियनशिप के फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है। कोटद्वार पहुंचने पर मान्या ने बताया कि उन्होंने 21-22 जून को दोहा में आयोजित वर्ल्ड स्कॉलर कप चैंपियनशिप के ग्लोबल राउंड में प्रतिभाग किया था। जिसमें कोटद्वार और रुद्रपुर के छात्र-छात्राओं ने चार अलग-अलग श्रेणियों में अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया है।

देश के टॉप 25 स्कूलों के छात्रों ने हराया: पहले क्वालीफाइंग राउंड में मसूरी में देश के टॉप 25 स्कूलों के 1800 छात्रों ने हिस्सा लिया. कोटद्वार की मान्या भाटिया ने सभी राउंड में 6 पदक जीतकर वर्ल्ड स्कॉलर कप चैंपियनशिप के फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया।मान्या भाटिया ने कहा कि वह भविष्य में एक अच्छी डॉक्टर बनना चाहती हैं. उत्तराखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था उच्च स्तरीय नहीं है। वहीं उभरते हुए शहर कोटद्वार में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं है। मैं डॉक्टर बनकर लोगों को अच्छा स्वास्थ्य प्रदान कर जनसेवा में योगदान देना चाहता हूं।

लैंसडाउन विधायक ने दी बधाई : लैंसडाउन विधायक दिलीप महंत ने कोटद्वार की बेटी मान्या भाटिया को उत्तराखंड और कोटद्वार का नाम ऊंचा करने पर बधाई दी। वहीं, कोटद्वार के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी ने मान्या भाटिया को उज्जवल भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं. मान्या के पिता गौरव भाटिया ने बताया कि उनकी बेटी ने वर्ल्ड स्कॉलर कप चैंपियनशिप के फाइनल राउंड के लिए क्वालिफाई कर लिया है. हम इससे बहुत खुश हैं.’वहीं बड़ी बेटी की तरह दूसरी बेटी भी उच्च शिक्षा लेकर नाम रोशन करने की प्रेरणा ले रही है.

डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, मौसमी बीमारी से बचने के लिए सीएमओ को मिली यह सूचना