उपेंद्र सिंह रावत”जौनपुरी” की कलम से , PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड सरकार अपने कार्यकाल में विकास कार्यों का दावा करते नहीं थकती है। सरकार का कहना है कि उसने अपने कार्यकाल में राज्य में सड़कों का जाल बिछाया, लेकिन ये दावे धरे के धरे नजर आ रहे हैं. आजादी के 76 साल पूरे होने को हैं, जौनपुर के खर्क गांव के लोग सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं.

जौनपुर प्रखंड के खर्क गांव चलते हैं. यह गांव सड़क से वंचित हैं। वर्ष 2003 में सुमनक्यारी-बणगांव-सुरांसू-खर्क गांव तक 12 किमी सड़क निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति भी मिली थी, लेकिन इसके बावजूद यह सड़क आज तक खर्क गांव तक नहीं पहुंची है.

टिहरी गढ़वाल जिले के जौनपुर प्रखंड का खर्क गांव आज भी सरकारी उपेक्षा का शिकार है. ये गांव जौनपुर की विशाल सिलवाड़ पट्टी में स्थित हैं। जो सड़क नहीं होने से परेशान हैं। सुमनक्यारी से खर्क गांव तक 12 किमी सड़क में पड़ने वाले ग्रामीणों के खेत व खलिहान का मुआवजा लोनिवि द्वारा दे दिया गया था . खरक गांव तक टेंडर स्वीकृत होने के बावजूद वर्ष 2007 में सुरांसू गांव तक 10 किमी सड़क की कटिंग कर ली गई थी ।

रोड निर्माण के लिये जौनपुर के खर्क ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मण्डल आज प्रीतम सिंह पाँवर क्षेत्रीय विधायक से मिले

खरक और सुरांसू गांव के बीच में सड़क के एक जाब की कटिंग होने के बावजूद आगे सड़क निर्माण कार्य रोक दिया गया और 15 साल बाद भी सड़क एक इंच भी आगे नहीं बढ़ी है. जिसमें सड़क निर्माण नहीं होने के संबंध में लोक निर्माण विभाग, थत्यूड़ डिविजन द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया है.

इन सब बातों से परेशान होकर कुछ लोग आज पीतम सिंह पवार धनौल्टी विधायक से मिले और बताया कि 18 वर्ष पूर्व लोक निर्माण विभाग थत्युड टिहरी गढ़वाल के द्वारा सुमन क्यारी सुरासू खर्क मोटर मार्ग का कार्य वर्ष 2003 – 2004 में शुरू किया गया था. जिसमें से सुरासू तक 10 किलोमीटर कि सड़क 2007 में बन चुकी है। तथा सुरासू से खर्क 2 किलोमीटर की निविदाएं पीडब्ल्यूडी थत्युड ने वर्ष 2003 – 2004 मैं की है।

जिसका 12 किलोमीटर में एक जोब भी कटा हुआ है। और यहां तक की सड़क से प्रभावित परिवारों को जमीन का क्लेम का भुगतान भी सभी को किया जा चुका है तथा तब से अभी तक लोक निर्माण विभाग थत्युड ने यह 2 किलोमीटर सड़क शासन से वित्तीय स्वीकृति न होने के कारण से यह सड़क नहीं बन पाई है.

उक्त सड़क के शेष कार्य को सुरासू से खर्क 2 किलोमीटर सड़क को यतावत सर्वे पर पूर्ण करवाने के लिए लोक निर्माण विभाग थत्युड टिहरी गढ़वाल को सरकार से वित्तीय स्वीकृति प्रदान करवाने की कृपा करें।

इस अवसर पर रमेश रावत सरदार सिंह रावत,नरी सिंह,मनोज वर्मा,जोत सिंह रावत,जगदीश वर्मा,वीरेंद्र लाल वर्मा,सुरवीर सिंह उपस्थित थे।

गर्मी से बचने के लिए पर्यटकों ने किया मसूरी का रुख , मालरोड पर पर्यटकों ने प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाया