देहरादून : वन अग्नि सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वन अग्नि प्रबंधन समिति की बैठक हुई. बैठक में देहरादून वन प्रमंडल के वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से वर्ष 2023 की वनाग्निकाल हेतु फायर प्लान प्रस्तुत की गयी.

जिलाधिकारी ने वनाग्नि के मौसम में सुरक्षात्मक उपायों को अपनाने की योजना पर चर्चा की और स्थानीय ग्रामीणों का सहयोग लेने और उन्हें इसके लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने मास्टर कंट्रोल रूम, क्रू स्टेशन, वायरलेस सिस्टम व उपयुक्त वाहनों को चालू कर वहां उपलब्ध स्टाफ को राशन व अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

अग्निशमन विभाग को जंगल में आग के दौरान दमकल की गाड़ियां और हाइड्रेंट सिस्टम तैयार रखने के भी निर्देश दिए गए। साथ ही विभिन्न संबंधित विभागों से समन्वय के लिए संचार व्यवस्था को प्रभावी ढंग से संचालित करने की आवश्यकता पर बल दिया। विभिन्न माध्यमों से जनजागरण हेतु अपील करने के निर्देश दिये गये।

बैठक में मंडल वन पदाधिकारी देहरादून नितिशमणी त्रिपाठी कैंप कार्यालय में उपस्थित थे एवं अन्य संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल रहे.

देहरादून : मसूरी में पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस की जगह मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण कराने को उत्तराखंड सरकार द्वारा कैबिनेट में आज मंजूरी दी गयी ।