जनपद टिहरी विकासखंड जौनपुर तहसील नैनबाग में साधुओं का भेष बनाकर घुम रहे एक मुस्लिम को भीड़ ने दुकान पर शक होने पर पकड़ लिया। वह मोबाइल की दुकान से सिम खरीद रहा था तो दुकानदार ने उसका आईडी फिंगर प्रिंट लिया तो पता चला कि व्यक्ति का नाम मुस्लिम समुदाय से है। तो दुकानदार ने उस व्यक्ति को सिम देने से मना कर दिया। क्योंकि खुद को हरिद्वार अखाड़े का संत बताने वाला शख्स अपना नाम और धर्म हिंदू बता रहा था. वहां के दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने व्यक्ति को पकड़ लिया और नैनबाग चौकी ले आयी .

वह मोबाइल की दुकान से सिम खरीद रहा था तो दुकानदार ने उसका आईडी फिंगर प्रिंट लिया तो पता चला कि व्यक्ति का नाम मुस्लिम समुदाय से है। तो दुकानदार ने उस व्यक्ति को सिम देने से मना कर दिया। क्योंकि खुद को हरिद्वार अखाड़े का संत बताने वाला शख्स अपना नाम और धर्म हिंदू बता रहा था. वहां के दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने व्यक्ति को पकड़ लिया और नैनबाग चौकी ले आयी .

जहां पुलिस ने प्रारंभिक जांच करते हुए युवक के कहने पर उसके एक गुरुजी को फोन करने हेतु कहा गया। जिस पर चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार द्वारा हरिद्वार वार्तालाप की गई तो उस व्यक्ति द्वारा पता चला कि यह व्यक्ति पहले मुसलमान था है जिसने हिंदू धर्म अपना लिया है और सनातन धर्म की आड़ में हमारे साथ रहता है।

देवभूमि उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के पुरोला क्षेत्र में इन दिनों चल रही गतिविधियों को देखते हुए नैनबाग क्षेत्र के लोगों ने इस व्यक्ति को पुलिस को सौंप कर उचित कार्रवाई की मांग की है. ताकि क्षेत्र में शांति व आपसी भाईचारा बना रहे।

चौकी पर व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश तोमर, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नैनबाग मोहनलाल निराला,पूर्व प्रधान सुंरासु जयपाल सिंह रावत, शांति रमोला, शिवांश कुंवर, यशपाल तोमर, नीरज चौहान आदि मौजूद रहे.

मसूरी : ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए अपर सचिव पर्यटन ने की बैठक, आवश्यक निर्देश जारी किये