मसूरी। श्री शिरडी साईं बाबा मंदिर कुलडी के 28वें प्राण प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर मंदिर समिति द्वारा बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान श्रद्धालुओं ने बाबा की डोली का स्वागत किया और साईं आरती से सुख-समृद्धि की कामना की. इससे पूर्व मंदिर में साईं पूजन व भजन कीर्तन किया गया।हर साल की तरह इस साल भी साईं मंदिर समिति के तत्वावधान में श्री सनातन धर्म मंदिर में पूजा अर्चना कर बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा सनातन धर्म से लंढौर बाजार, घंटाघर, कुलडी, शहीद स्थल, मालरोड होते हुए गांधी चैक तक निकाली गई. इस दौरान श्रद्धालुओं ने साईं कीर्तन व साईं मंत्रों का जाप किया।शोभायात्रा में शामिल साईं बाबा के जीवन पर आधारित झांकी आकर्षण का केंद्र रही। साईं बाबा की डोली के साथ एक झांकी भी शामिल थी और पूरे रास्ते भक्तों ने भजन गाए। शोभा यात्रा में भगवान साईं के दर्शन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था। जिसमें साईंबाबा टहल रहे थे और रास्ते भर भक्त उनके पैरों के नीचे चटाई बिछा रहे थे। महिलाओं की कीर्तन टोली ने साईं के भजन गाए।

इससे पहले श्री शिरड़ी सांई बाबा मंदिर कुलड़ी में प्रातः काकड़ आरती की गई। उसके बाद सांई बाबा की प्रतिमा का मंगल स्नान व अभिषेक किया गया। मंदिर परिसर में भजन कीर्तन के साथ भंडारे का आयोजन भी किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया व प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर शोभा यात्रा में श्री शिरड़ी सांई बाबा मंदिर समिति के अध्यक्ष डा. हरिमोहन गोयल, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंघल, सचिव सुरेद्र कुमार सिंघल, आर एस मूर्ति, रेनू अग्रवाल, स्मृति हरि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

सतपाल महाराज ने कुमाऊं के पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक की, 24 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया