रुद्रप्रयाग : मुख्यालय स्थित बद्रीनाथ हाईवे पर पेट्रोल पंप से करीब 200 मीटर आगे पहाड़ी से गहरी खाई में एक व्यक्ति गिर गया. लोगों की घटना की सूचना तुरंत पुलिस, एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल), डीडीआरएफ (जिला आपदा मोचन बल) और जल पुलिस को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची टीमों ने व्यक्ति को खाई से बाहर निकालना शुरू किया. घटना के करीब आधे घंटे बाद युवक को रेस्क्यू किया गया। व्यक्ति की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, रुद्रप्रयाग पेट्रोल पंप से करीब 200 मीटर आगे सुबह 11.30 बजे पहाड़ी से फिसलकर एक व्यक्ति 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया. बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति पास के ही जलस्रोत से पानी लेने गया था और इसी बीच वह सड़क किनारे फिसल कर गहरी खाई में गिर गया. नीचे गिरते समय वह व्यक्ति चट्टान से टकराते हुए सीधे अलकनंदा नदी के तट पर जा गिरा।

देहरादून : स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप नगर और देहात टीमों के साथ एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बैठक की , एसओजी को मजबूत करने की बात कही

कोतवाली निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि नेपाल निवासी 32 वर्षीय लक्ष्मण यहां पास में पानी लेने गया था. तभी पैर फिसलकर वह गहरी खाई में गिर गया। लक्ष्मण ट्रक में कंडक्टर का भी काम करते हैं। सूचना मिलते ही सभी रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और खाई में गिरे व्यक्ति को निकालने के काम में जुट गई. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक युवक की हालत खतरे से बाहर है।