मसूरी : आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट बोले कि तीन साल के लंबे अंतराल के बाद भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने देश के 57 छावनी बोर्डों के चुनाव की घोषणा की है, जिसके तहत उत्तराखंड के सभी नौ छावनी परिषदों में आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ने की घोषणा की है । जिसके तहत वह मसूरी में लंढौर छावनी बोर्ड की सभी सीटों पर भी चुनाव लड़ेगी।

मसूरी में पत्रकारों से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 30 अप्रैल को छावनी बोर्ड चुनाव की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी ने सभी नौ छावनी बोर्डों में चुनाव लड़ने की घोषणा की है। मसूरी में लंढौर छावनी बोर्ड के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद सभी पार्षद सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया गया है.वहीं कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी के लिए मतदाताओं को फोन कर संपर्क करने को कहा गया है.

इसके साथ ही राज्य की सभी छावनी परिषदें लंढौर, गढ़ी, क्लेमनटाउन, लैंसडॉन, अल्मोड़ा, चकराता, रूड़की, रानीखेत, नैनीताल में चुनाव लड़ेंगी। कार्यकर्ताओं को पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ने के लिए कहा गया है क्योंकि पार्टी अब एक राष्ट्रीय पार्टी बन गई है, लेकिन जहां तकनीकी दिक्कतें हैं, उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ना चाहिए.

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि निकट भविष्य में नगर निकाय चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में पार्टी राज्य के सभी नब्बे निकायों में चुनाव लड़ेगी.

इस अवसर पर बोलते हुए आम आदमी पार्टी मसूरी शहर अध्यक्ष अंकुर सैनी ने कहा कि प्रदेश संयोजक जोत सिंह बिष्ट से छावनी बोर्ड लंढौर चुनाव पर चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि पार्टी जल्द ही छावनी बोर्ड चुनाव में भाग लेगी. एक कमेटी बनाई गई है। जो जल्द ही प्रत्याशियों की सूची तय कर प्रदेश नेतृत्व को भेजेगा। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा आजाद अली, आम आदमी पार्टी मसूरी विधानसभा अध्यक्ष क्षेत्रपाल सिंह, सुदेश सैनी,विजय लक्ष्मी, नफीस बानो, अंजली, नरेश, शारिक, हरपाल खत्री, इलियास हुसैन, विश्वेश्वर, सुमित दयाल, पंकज पंत आदि मौजूद थे ।

पीसीएस मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थियों को सीएम धामी का तोहफा, फ्री बस सेवा