आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड के जोनल प्रभारी धर्मवीर मवाना ने नानकमत्ता विधानसभा पहुँचकर आप कार्यकर्ताओ के साथ ‘हर गांव कोरोना मुक्त’ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। ऊधम सिंह नगर के आप पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री विशन दत्त जोशी ने आप कार्यकर्त्ताओं से मिलकर उनसे आह्वान किया कि आप कार्यकर्ता अपनी अपनी विधानसभाओं में घर घर जाकर आमजन की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें कोरोना महामारी से बचाने का प्रयास करेंगे।साथ ही इस अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए आप पार्टी के जोनल प्रभारी धर्मवीर मवाना ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने उत्तराखण्ड में ‘हर गांव हो कोरोना मुक्त’ अभियान की शुरुआत की है। जिसमें आप पार्टी द्वारा प्रत्येक विधानसभा के लिए 28 किट तैयार की गयी हैं ।जिसमे एक सेनेटाइजेशन मशीन,प्लस ऑक्सीमीटर थर्मामीटर व मेडिसिन है।जिनके द्वारा आप कार्यकर्ता प्रत्येक विधानसभा स्तर पर आमजन का स्वास्थ्य चैक कर उन्हें कोरोना महामारी से बचाने का प्रयास करेंगे।इसलिए आप पार्टी पूरे उत्तराखण्ड में हर घर कोरोना मुक्त हो यह अभियान चला रही है।वहीं , पूर्व जिलाध्यक्ष (आप) विशन दत्त जोशी ने कहा कि आज से ‘आप’ के ‘हर गांव हो कोरोना मुक्त’ अभियान की शुरुआत हो चुकी है।आप कार्यकर्ता नानकमत्ता, सितारगंज,खटीमा व किच्छा विधानसभा में घर घर जाकर कोरोना बीमारी को इन विधानसभाओं से भगाने का काम करेंगे।जिसके लिए आप कार्यकर्ता हेल्थ वॉलिंटियर्स के रूप में प्रत्येक विधानसभा में आज से अपने कार्य मे जुट जाएंगे।