उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अवैध नशे का कारोबार करने वालों के प्रति कार्रवाई करते हुए कल देर रात्रि को चौकी डुण्डा थाना कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा आमजन की सूचना के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग अभियान चलाते हुये स्थान रुणवासा शनि मन्दिर के पास वाहन संख्या UK07DU-3032 में सवार 02 व्यक्तियों के कब्जे से 5.50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई।बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त दोनो व्यक्तियों के विरुद्ध चौकी डुण्डा थाना कोतवाली उत्तरकाशी में अवैध स्मैक का परिवहन करने पर NDPS Act की धारा 8/21/60 में अभियोग पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त-1-विनोद नौटियाल पुत्र हर्षमणि नौटियाल निवासी ग्राम भकड़ा हिटाणु त0 डुण्डा जनपद उत्तरकाशी उम्र 33 वर्ष।2-सन्दीप घलवान पुत्र स्व0 कुशाल लाल निवासी उपरोक्त उम्र 31 वर्ष।बरामद माल- 5.50 ग्राम अवैध स्मैकइसके अतिरिक्त कल देर सायं को ही धरासू पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों के प्रति चैकिंग अभियान चलाते हुये स्थान पीपलमण्डी बाईपास तिराहा के पास से एक व्यक्ति को 3.05 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना धरासू में NDPS Act की धारा 8/21/27 में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।गिरफ्तार अभियुक्त- केशव रमोला पुत्र नारायण सिंह रमोला निवासी वीरपुर डुण्डा थाना कोतवाली उत्तरकाशी उम्र 27 वर्ष।पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि जनपद में अवैध नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जायेगा,शुरुआत से ही मेरे द्वारा जनपद में बढते नशे के अवैध कारोबार को पूर्ण रुप से खत्म करने के लिए नशा मुक्त उत्तरकाशी अभियान चलाया हुआ है, जिसमें हमारी उत्तरकाशी पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। उनके द्वारा बताया गया कि कल जो हमारे द्वारा स्मैक पकडी गई है यह अल्प मात्रा में थी फिर भी हमारा लक्ष्य उत्तरकाशी को नशा मुक्त करने का है और यह प्रयास हमारा लगातार जारी रहेगा। अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को चाहे व बेचने वाला हो या खरीदने वाला अथवा उसके पास अवैध सामान कम मात्रा में भी होगा तो भी उसके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जायेगी।हमारे इस अभियान में उत्तरकाशी के आमजन द्वारा भी समय-समय पर पुलिस का सहयोग किया गया है उनसे हमारी आगे भी यही अपेक्षा रहेगी कि नशे के अवैध कारोबार को उत्तरकाशी से जड़ से खत्म करने में वह अपना सहयोग हमें देते रहें, निश्चित ही एक दिन हम उत्तरकाशी को नशा मुक्त करने में सफल हो जाएंगे।