नैनबाग से राजीव डोभाल:
नैनबाग तहसील ब्लाक जौनपुर के अंतर्गत राजस्व ग्राम भुटगांव का नाम परिवर्तन कर द्वारिका पुरी किए जाने के संबंध में गृह मंत्रालय भारत सरकार ने 19 जनवरी को अपनी सहमति दे दी थी। वहीं ग्रामीणों ने इसी खुशी में प्राचीन शिव मंदिर में पूजा पाठ हवन कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों और भक्तजनों ने द्वारिकापुरी पहुंचकर प्राचीन शिव मंदिर में दर्शन कर पूजा पाठ कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर प्रधान विनीत चौहान और मंदिर समिति के अध्यक्ष बचन सिंह चौहान का कहना है कि हमारे द्वारा कई वर्षों से अपने गांव का नाम भुटगांव से परिवर्तन कर द्वारिकापुरी करने के लिए शासन प्रशासन सरकार को आवेदन प्रस्ताव दिए थे। गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हमारी मांग को पूरा किया गया गांव का नाम परिवर्तन करने का हमारा उद्देश्य गांव में पौराणिक शिव मंदिर होने के साथ-साथ यहां पर कई बार दैवीय शक्तियों द्वारा अवतरित होकर गांव का नाम द्वारिकापुरी के लिए कहा गया है। द्वारिकापुरी रखे जाने की सहमति पर गृह मंत्रालय का आभार जताते हुए भुटगांव का नाम द्वारिकापुरी रखने से तीर्थाटन क्षेत्र में एक अलग पहचान द्वारिका पुरी के साथ-साथ क्षेत्र को मिलेगी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक धनोल्टी महावीर सिंह रांगड़, पंडित सुधीर नौटियाल, संजीव नौटियाल, वीरेंद्र दत्त नौटियाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुंदर सिंह, कमल नौटियाल, लाखीराम विक्रम सिंह चौहान संदीप सिंह चौहान राजेश सिंह, राजेंद्र सिंह रावत, आनंद सजवाण, सुल्तान सिंह चौहान, संदीप सिंह, अनिल नौटियाल सहित भक्तजन उपस्थित रहे।