खबर उत्तराखंड के हरिद्वार से है जहाँ कुंभ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए रेलवे के साथ-साथ अब उत्तराखंड परिवहन निगम भी अतिरिक्त बसें चलाने पर विचार कर रहा है। कुंभ के दौरान हरिद्वार के लिए देश तकरीबन 200 से अधिक बसें चलाई जाएंगी। इसके लिए परिवहन निगम ने शासन को प्रस्ताव भी भेज दिया है और माना जा रहा है कि शासन स्तर से जल्द ही निगम को इसकी अनुमति मिल जाएगी । अलग-अलग रूटों की तमाम बसों को कुंभ के दौरान हरिद्वार में लगाया जाएगा ताकि देश के अन्य राज्यों से यात्री सुगमता के साथ हरिद्वार कुंभ में पहुंच सके। अभी तकरीबन ऐसी 200 बसें चलाने पर विचार किया जा रहा है। वहीँ इस सम्बन्ध में हरिद्वार मंडल के सहायक महाप्रबंधक प्रतीक जैन ने बताया कि कुंभ के लिए परिवहन निगम ने सभी व्यवस्थाएं कर ली हैं और इसके लिए 200 बसें तो चलेंगे ही साथ ही इसके अन्य राज्यो के सहयोग से 500 बसें और चलाने पर विचार किया जा रहा है ताकि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत ना हो इससे घाटे में चल रहे परिवहन निगम को भी बड़ा फायदा होगा ।