देहरादून, पहाड़ न्यूज टीम

केंद्र की मोदी सरकार ने 14 जून को सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना की घोषणा की थी. इसके बाद से देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. विपक्ष को देखते हुए सरकार और तीनों सेनाओं की ओर से स्टैंड साफ कर दिया गया है. वहीं अब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने कहा है कि अग्निपथ योजना देश के लिए जरूरी है.

डोभाल ने कहा, हम कल जो कर रहे थे, अगर भविष्य में भी ऐसा ही करते रहे तो जरूरी नहीं कि हम सुरक्षित रहें. अगर हमें कल की तैयारी करनी है, तो हमें बदलना होगा। यह इसलिए जरूरी था क्योंकि भारत के आसपास का माहौल बदल रहा है।

डोभाल ने आगे कहा कि पिछले 8 सालों में काफी संरचनात्मक सुधार हुए हैं. सीडीएस का इश्यू 25 साल से लंबित था। राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी के कारण इसे लागू नहीं किया जा सका। आज हमारी रक्षा एजेंसी के पास अपनी जगह की एक स्वतंत्र एजेंसी है।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि आज भारत में बनी AK-203 के साथ नई असॉल्ट राइफल को सेना में शामिल किया जा रहा है. यह दुनिया की सबसे बेहतरीन असॉल्ट राइफल है। सैन्य उपकरणों में काफी प्रगति हो रही है।