हल्द्वानी, पहाड़ न्यूज टीम

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के सामने जैसे ही ये मामला आया उन्होने जांच के आदेश दे दिए।

पूरा मामला ये है कि मंगलवार को मोदी सरकार ने सेना में बहाली के लिए ‘अग्निपथ’ योजना की घोषणा की थी. देश के कई राज्यों में इसका जमकर विरोध हो रहा है. भारतीय सेना के तीनों अंगों थल, जल और वायु सेना में भर्तियों के लिए अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं

हल्द्वानी में आज अचानक बड़ी संख्या में युवक अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में सड़क पर उतर आए. युवकों ने रोडवेज स्टेशन के पास सड़क जाम कर दिया। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों में हल्द्वानी की सैन्य अकादमियों में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवा भी बड़ी संख्या में शामिल हैं.

हल्द्वानी में प्रदर्शन कर रहे युवकों पर लाठीचार्ज कर उन्हें भगा दिया गया. इसके अलावा नैनीताल के पहाड़ी इलाकों से भी युवक पहुंचे। एलआईयू की रिपोर्ट के मुताबिक, हल्द्वानी में गुरुवार सुबह से ही प्रदर्शन की तैयारी चल रही थी. अचानक पुलिस सड़क पर आए युवक को समझाने में जुट गई है.

हल्द्वानी में नैनीताल हाईवे पर अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में धरना दे रहे युवकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस के लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शनकारी तितर-बितर हो गए। हाईवे पर पुलिस अब भी जमी हुई है। सुबह करीब आठ बजे हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन पर युवक धीरे-धीरे जमा होने लगे। इसके बाद जुलूस की शक्ल में तिकोनिया चौराहे पर पहुंचे।

भारी भीड़ को देख पुलिस बल भी चौराहे पर पहुंच गया। पुलिस को देख युवक ने नारेबाजी शुरू कर दी। एसडीएम और नगर मजिस्ट्रेट करीब एक घंटे तक धरने पर बैठे युवक को समझाते रहे, लेकिन उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ. बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर युवकों का खदेड़ दिया ।