देहरादून , पहाड़ न्यूज टीम

29 मई को राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में आजादी के अमृत उत्सव का आयोजन होने जा रहा है. ऐसे में परेड ग्राउंड में बीएसएफ के जवानों ने बाइक पर गजब करतब के साथ रिहर्सल की. बीएसएफ जवानों के कारनामे देख लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं। सभी जवान यहां बीएसएफ अकादमी टेकनपुर से आए हैं। परेड ग्राउंड में 25 मई से 28 मई तक जवानों की रिहर्सल जारी रहेगी। 29 मई को समारोह का उद्घाटन सीएम पुष्कर सिंह धामी करेंगे.

परेड ग्राउंड में बाइक पर अद्भुत कारनामे कर रिहर्सल कर रही सीमा सुरक्षा बल के वीर जवानों की बाइक टीम बीएसएफ अकादमी टेकनपुर एमपी से यहां पहुंची है. इन सैनिकों के ठहरने और अभ्यास की उचित जिम्मेदारी सेंट्रल मोटर व्हीकल ट्रेनिंग स्कूल (बीएसएफ) अकादमी टेकनपुर द्वारा की गई थी। बीएसएफ जवानों के टीम लीडर अवधेश सिंह के नेतृत्व में बाइक से कमाल के कारनामे दिखाकर अभ्यास किया जा रहा है ।

टीम लीडर बीएसएफ इंस्पेक्टर अवधेश सिंह का कहना है कि हमारे अभ्यास सत्र के दौरान देहरादून के लोगों ने अपना अपार प्यार बरसाया है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव 15 अगस्त 2021 से 15 अगस्त 2022 तक पूरे भारत में मनाया जा रहा है। ऐसे में बीएसएफ के महानिदेशक पंकज कुमार के निर्देश पर हम भारत के अलग-अलग 26 शहरों में अपनी कला पेश करेंगे. बीएसएफ के जवानों का कहना है कि इस आयोजन का मकसद सिर्फ पूरे भारत को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को बताना है कि यहां एक टीम है जो वर्ल्ड क्लास है.