गोपेश्वर : जोशीमठ पुलिस ने कर्णप्रयाग से एक बुजुर्ग महिला को रोजगार की सलाह देने पर पत्थर मार कर हत्या करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

कोतवाली जोशीमठ क्षेत्र के टंगड़ी मल्ली गांव में 29 मार्च को 76 वर्षीय जेठी देवी के सिर और चेहरे पर पत्थरों से हमला किया गया था. घायल जेठी देवी के स्वजन उनको पहले गोपेश्वर जिला अस्पताल और फिर जौलीग्रांट के हिमालय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

चिकित्सकों ने उसकी वृद्धावस्था और गंभीर चोटों को देखते हुए छुट्टी दे दी और इलाज के बाद घर भेज दिया, लेकिन घर जाते समय वृद्धा की मौत हो गयी. इस मामले में एक अप्रैल को कोतवाली जोशीमठ निवासी कैलाश चन्द्र डंगवाल निवासी टंगणी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था.

पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को अविलंब गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शाह ने बताया कि आरोपी को कर्णप्रयाग से गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाली एक वृद्धा उसे हमेशा बेरोजगारी को लेकर ताना मारती थी। घटना के दिन भी उसे कुछ काम करने की सलाह दी गई थी, जिस पर वह आगबबूला हो गया और गुस्से में आकर वृद्धा का सिर फोड़ दिया। बताया जाता है कि आरोपियों ने वृद्ध के सिर और चेहरे पर भी वार किए।

तीर्थयात्रियों में खासा उत्साह, चारधाम जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पांच लाख के पार