हरिद्वार, PAHAAD NEWS TEAM


प्रदेश में पिछले दिनों एक घटना चर्चा में थी जिसमें कुछ युवक धार्मिक स्थलों में गंदगी फैला रहे हैं जिसके बाद से प्रशासन ने ऑपरेशन मर्यादा चालू किया जिसके तहत कोई भी व्यक्ति पर्यटन स्थलों पर गंदगी करता है या मर्यदा पार करता है तो उसके खिलाफ सख्त कारवाई कि जाएगी जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस ने हरिद्वार से करीब 21 व्यक्तियों को अबतक गिरफ्तार कर लिया है
ऐसी ही घटना 4 और 5 अगस्त को भी हुई जिसमें रात के वक्त कुछ लोग हर की पैडी पर हुडदंग मचा रहे थे जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर कानूनी कारवाई की। इस घटना में पुलिस ने 3 व्यक्ति जिनके नाम हरिओम पुत्र महेंद्र सिंह, रविंद्र पुत्र रविदास, मोहित पुत्र वीरेंद्र, को गिरफ्तार किया है तीनो ही हरियाणा के हैं।

पुलिस के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान ‘‘ऑपरेशन मर्यादा’’ के अंतर्गत माह जुलाई से अब तक हर की पौड़ी क्षेत्र में गंगा घाटों पर हुड़दंग व गंदगी करने वाले कुल 280 व्यक्तियों का उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान एवं 59 व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 के अंतर्गत गिरफ्तार किया जा चुका है एवं भविष्य में भी उक्त कार्रवाई निरंतर जारी है।