हेमंत पांडे और अंजली ततराड़ी के बाद अब सीमान्त ज़िले पिथौरागढ़ का एक और लड़का बॉलीबुड में धूम मचाने जा रहा है। जी हां, पिथौरागढ़ के बलुवाकोट गाँव के वीरेन बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म आईसक्रीम में लीड रोल में नज़र आयेंगे।
सीमान्त तहसील धारचूला के गाँव बलुवाकोट के निवासी वीरेन ने कभी सपने में भी नही सोचा भी वे कभी बॉलीवुड में नाम कमाएंगे। वीरेन एक साधारण परिवार से है और उनके माता पिता गाँव मे रहकर खेतीबाड़ी का काम करते है। वीरेन ने हाईस्कूल तक की शिक्षा विवेकानंद स्कूल बलुवाकोट और इंटरमीडिएट विवेकानंद इंटर कालेज पिथौरागढ़ से किया। वीरेन एक डॉक्टर बनना चाहते थे जिसकी उन्होंने परीक्षा की भी लेकिन वे इसमें असफल रहे क्योंकि उनकी किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था। यहीं से शुरू होती है वीरेन से इस सफर की शुरुआत। देहरादून से बीएससी बायोटेक करने के दौरान उन्होंने मॉडलिंग भी शुरू की। उसमें भी उन्होंने सफलता से झंडे गाड़े और मिस्टर उत्तराखंड सहित तमाम खिताब अपने नाम किये। इसके बाद वीरेन ने अपनी किस्मत बॉलीवुड में आज़मानी चाही और जब वीरेन ने अपने माता पिता से मुंबई जाने की बात की तो उन्हें अपने घरवालों का साथ मिला और वह ग्रेजुएशन के बाद मायानगरी मुंबई की ओर निकल पड़े।
अच्छी किस्मत और जबरदस्त हुनर के बूते पर कुछ समय बाद उन्हें बॉलीवुड में पहला काम मिल गया । बस यहां से उनकी नये सफर की शुरुआत हो गयी। वीरेन ने एड फिल्म्स से अलावा, वेब सीरीज में भी काम किया। साथ ही वीरेन सोनी टीवी पर आ रहे टीवी सीरियल स्टोरी 9 मन्थ की और इंडिया वाली माँ में भी लीड रोल में नज़र आ रहे है। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड के मशहूर गीतकार फैज अनवर के साथ म्यूजिक एलबम में भी काम किया है। जो जल्द ही रिलीज होने वाली है। अपनी मेहनत और जज्बे से वीरेन को बड़े पर्दे की फ़िल्म में काम करना का मौका मिल गया।  वीरेन जल्द ही बॉलीवुड की फ़िल्म आईसक्रीम में लीड रोल में नज़र आएंगे। इस फ़िल्म में वीरेन इस पुलिस अफसर की भूमिका में नज़र आयेंगे। वीरेन की इस सफलता से उसके गृह क्षेत्र बलुवाकोट समेत पूरे ज़िले में खुशी की लहर है। लोगो ने वीरेन को बधाई देते हुए उन्हें भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी है। वीरेन ने अपनी लगन और मेहनत के दम पर बिना किसी सपोर्ट के बॉलीवुड में जो मुकाम पाया है वो वाकई में काबिलेतारीफ  है। वीरेन की ये कामयाबी उत्तराखंड के उन युवाओं के लिये मिसाल है जो बॉलीवुड में जाकर नाम कमाना चाहते है।