मसूरी। नेशनल ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन एवं उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 28 मार्च से 3 अप्रैल तक महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ग्राउंड देहरादून में आयोजित नेशनल ब्लाइंड फुटबाल प्रतियोगिता में मसूरी के सेंट लारेंस हाई स्कूल के व्यायाम शिक्षक एवं ब्लाइंट फुटबाल के राष्ट्रीय रैफरी सेमुअल चंद्र को रैफरी नियुक्त किया गया है।

सेंट लारेंस के व्यायाम शिक्षक एवं ब्लाइंड फुटबाल के राष्ट्रीय रैफरी सेमुअल को देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 28 मार्च से 3 अप्रैल तक होने वाली नॉर्थ जोन और सेंट्रल जोन ब्लाइंड फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए रेफरी नियुक्त किया गया है.

सेमुअल चंद्र ने बताया कि उत्तराखंड नेत्रहीन खेल संघ के अध्यक्ष अनंत प्रकाश मेहरा ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक उत्तराखंड को पत्र भेजकर सेमुअल चंद्र को रेफरी नियुक्त किए जाने की जानकारी दी, जिस पर उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा जगमोहन सोनी ने अनुमति प्रदान की। सेमुअल चंद्र ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश के 12 राज्यों के 130 से अधिक नेत्रहीन फुटबॉल खिलाड़ी भाग लेंगे। रैफरी नियुक्त किए जाने पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए मसूरी जैसे छोटे शहर का चयन होना उनके लिए गर्व की बात है।