चमोली: उत्तराखंड में हिमस्खलन: उत्तराखंड के ऊंचाई वाले हिमालयी इलाकों में रविवार से बर्फबारी जारी है. इस बीच चमोली जिले के मलारी में हिमस्खलन की घटना सामने आई है.

हिमालय क्षेत्र के चमोली जिले में आए दिन हिमस्खलन की घटनाएं होती रहती हैं। सोमवार को भी जोशीमठ से 100 किमी आगे यहां हिमस्खलन हुआ था। जो वीडियो मलारी गांव के पास से सामने आया है। इसमें ग्लेशियर टूटकर कुंती नाले में मिल रहा है। यह नाला भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाली सीमा सड़क पर है।

ग्लेशियर टूटने से चारों तरफ बर्फ का धुआं उठा।
बताया गया कि सोमवार को मलारी नाले में ग्लेशियर टूटने से चारों तरफ बर्फ का धुंआ ही उठा. मलारी में ग्लेशियर टूटने से हिमस्खलन हुआ है। जिसके बाद से यहां अफरातफरी का माहौल है. इन दिनों यहां सेना, आईटीबीपी के जवान और बीआरओ के जवान रहते हैं। घटना के बाद से आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड में है और हिमस्खलन की घटना की जानकारी जुटाने में लगा हुआ है.

फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। इस इलाके में हिमस्खलन की यह पहली घटना नहीं है। लेकिन पहली बार गांव के पास हिमस्खलन आया है। वहीं, पूरे चमोली जिले में मौसम सर्द बना हुआ है। जहां ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है। निचले इलाकों में सोमवार सुबह से बारिश हो रही है.

इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह जोशीमठ प्रखंड के भारत-चीन सीमा पर स्थित मलारी गांव के पास कुंती नाले में हिमस्खलन आ गया. जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने बताया है कि घटना की जानकारी जुटाई जा रही है.

उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में बारिश तो पहाड़ों पर बर्फबारी
पिछले 12 घंटों से राज्य भर के मैदानी इलाकों में भारी बर्फबारी और पहाड़ों में भारी बर्फबारी हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक सोमवार को भी उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

रविवार शाम छह बजे से दून समेत कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई, चारधाम की चोटियों, हर्षिल, हेमकुंड साहिब, गोरसों, नेलांगघाटी, धनोल्टी आदि में हल्की बर्फबारी शुरू हो गई। रात दो बजे के बाद बर्फबारी तेज हो गई, जो आठ बजे तक जारी रही। इस दौरान नागटिब्बा में सीजन की तीसरी बर्फबारी हुई।

देहरादून, रुड़की, हरिद्वार, ऋषिकेश, पौड़ी, टिहरी, उत्ताकरशी, चमोली और रुद्रप्रयाग के निचले इलाकों में वर्षा होने से न्यनूतम तापमान में पांच से छह डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई।

चकराता और धनोल्‍टी समेत चारधाम में बर्फबारी
चकराता और धनौल्टी में भी ताजा हिमपात हुआ है। वहीं बद्रीनाथ, केदानाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में एक से तीन फीट तक बर्फ गिरी है। सुबह नौ बजे के बाद बारिश और बर्फबारी का दौर खत्म हो गया है, लेकिन मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बारिश और बर्फबारी का दौर सोमवार देर रात तक जारी रहेगा.