मसूरी : पहाड़ों की रानी में रातभर हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन प्रभावित हुआ और ठंड बढ़ गई। उधर, केंपटी क्षेत्र में दोपहर के समय हुई तेज ओलावृष्टि से फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है।

पहाड़ों की रानी मसूरी में बीती रात से मौसम खराब है, हालांकि उम्मीद थी कि बर्फबारी होगी लेकिन बर्फ नहीं पड़ी लेकिन तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई. लेकिन दिन में आसमान में घने बादल छाए रहे और कोहरा छाया रहा जिससे ठंड बढ़ गई। जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ और लोग आग के सहारे दिन बिताने को मजबूर हो गए.

इन दिनों आने वाले सैलानियों को बर्फबारी न होने से मायूस होना पड़ा और मौसम को देखकर उम्मीद अब भी कायम है। लेकिन दूसरी ओर केम्प्टी इलाके में दोपहर बाद तेज ओलावृष्टि हुई, जिससे खेतों में खड़ी फसल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. मसूरी में जहां दिन में न तो बारिश हुई और न ही ओले गिरे, लेकिन पास के कैंपटी इलाके में बर्फ की तरह भारी ओले गिरे, जिससे पूरा इलाका ओलों से सफेद हो गया।