देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

कोरोना काल में उत्तराखंड पुलिस हर मोर्चे पर सरकार की मदद कर रही है. एक तरफ उत्तराखंड पुलिस के जवान और अधिकारी सड़कों पर उतर आए हैं और कोरोना से बचाव के इंतजाम करने में लगे हैं. वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड पुलिस भी सरकार को धन जुटाने में सहयोग कर रही है. उत्तराखंड पुलिस ने एक सराहनीय पहल करते हुए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में कुल 85 लाख 95 हजार 350 रुपये प्रतिदिन का वेतन दिया।

कोरोना के कारण राज्य इस समय चुनौतियों से गुजर रहा है। ऐसे में हर कोई सरकार की मदद कर रहा है. उत्तराखंड पुलिस ने सरकार की मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं. ऐसे में उत्तराखंड पुलिस के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वेच्छा से इस महामारी की जंग में अपना योगदान देते हुए अपना 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है .

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड पुलिस के इस सहयोग के लिए डीजीपी और सभी पुलिस कर्मियों का दिल से आभार व्यक्त किया है. इस दौरान एडीजी पीएसी पीवीके प्रसाद, एडीजी प्रशासन अभिनव कुमार और आईजी कार्मिक श्री पुष्पक ज्योति भी मौजूद थे।

बता दें कि उत्तराखंड पुलिस के जवान और अधिकारी पिछले एक साल से कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर्स के तौर पर काम कर रहे हैं. उत्तराखंड पुलिस के जवान हर जरूरतमंद की मदद कर रहे हैं। इस मुश्किल घड़ी में उत्तराखंड पुलिस दिन रात लोगों की सेवा कर रही है और अपना दोस्त पुलिस का फर्ज निभा रही है