बेरीनाग : पिथौरागढ़ के बेरीनाग में ठेकेदार भागवत भौर्याल अपनी पत्नी रेखा भौर्याल के साथ सोमवार सुबह लोक निर्माण विभाग के कार्यालय परिसर में आत्मदाह करने पहुंचे. मौके पर पहले से मौजूद हेम चंद्र तिवारी ने पेट्रोल की बोतल अपने कब्जे में ले ली और भागवत को समझाने की कोशिश की.

इस दौरान भागवत भौर्याल व पत्नी ने लोनिवि के सहायक अभियंता संजीव भट्ट व कनिष्ठ अभियंता को डांट लगाई। वहीं पूर्व पदस्थ सहायक अभियंता संजय वर्मा पर भुगतान न करने का आरोप लगाते हुए मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. इस दौरान सहायक अभियंता संजीव भट्ट ने तत्काल भुगतान की कार्रवाई करने की बात कही.

देहरादून न्यूज़ : उत्तराखंड में अगले पांच दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया

वहीं पुलिस और एलआईयू अधिकारियों ने भागवत भौर्याल को समझाया तो उसने आत्मदाह का फैसला वापस ले लिया. इस दौरान ठेकेदार ने कार्यपालक अभियंता को पत्र देकर 22 जुलाई तक भुगतान नहीं करने पर लोनिवि कार्यालय में परिवार सहित सामूहिक रूप से आंदोलन करने की चेतावनी दी.

ये है मामला : ठेकेदार भागवत भौर्याल ने 2 साल पहले लोनिवि के तहत दौलीगाड़ पौषा मोटर मार्ग में 2 किमी का काम किया था. लेकिन 2 साल बाद भी भुगतान नहीं किया गया। इस पर एक सप्ताह पूर्व भागवत ने 18 जुलाई तक भुगतान नहीं करने पर पीडब्ल्यूडी कार्यालय में आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी। भागवत भौर्याल को 6 लाख रुपये का भुगतान किया जाना है।