विकासनगर : बिन्हार क्षेत्र के मटोगी ग्राम पंचायत के अंतर्गत भगवान बलभद्र पौराणिक भद्रराज मंदिर सत्योथात में 16 और 17 अगस्त को भद्रराज मेले का आयोजन किया जाएगा। रविवार को कृषि मंडी सभागृह विकासनगर में भद्राज मंदिर समिति बिन्हार, मसूरी, जौनपुर, पछुवादून की बैठक समिति अध्यक्ष राजेश नौटियाल की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में समिति ने कई अहम फैसले लिये.

बैठक में पदाधिकारियों ने एसडीएम विकासनगर से मिलकर क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग की मरम्मत और मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल की व्यवस्था कराने की मांग करने का निर्णय लिया। समिति के अध्यक्ष राजेश नौटियाल ने कहा कि द्वापर युग के समय से सत्योथात स्थान पर भगवान बलभद्र यानी स्थानीय भाषा में भद्रराज देवता का मंदिर स्थापित है।उन्होंने कहा कि अगस्त माह में आयोजित होने वाले दो दिवसीय मेले को देखते हुए समिति ने तैयारियां शुरू कर दी है. मेले में बागवानी, पशुपालन, खेल शिक्षा आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को भद्रराज गौरव रत्न से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समिति ने यह भी निर्णय लिया है कि भद्राज मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालु अपने कपड़े पहनावे का विशेष ध्यान रखें।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राजेश नौटियाल ने भी अपने कार्यालय का विस्तार करते हुए चंद्रपाल सिंह तोमर, दिनेश पंवार को उपाध्यक्ष, उपकोषाध्यक्ष अरविंद तोमर, सहसचिव रमेश तोमर
मंदिर व्यवस्थापक विशेष रावत और मनोज तोमर को नियुक्त किया गया ।

इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष बलवंत सिंह तोमर, सचिव शिवराज सिंह तोमर ,सह सचिव, श्रीपाल सिंह रावत, कोषाध्यक्ष महावीर सिंह रावत, बचन सिंह पुंडीर, संतराम सिंह तोमर,मंदिर व्यवस्थापक विक्रम सिंह पुंडीर, कल्याण सिंह चौहान, संतराम पवार, निजाम सिंह रावत,ऋषि पाल सिंह तोमर, अजय रावत, गुड्डू पुंडीर ,राजेंद्र प्रसाद नौटियाल, विनोद नौटियाल आदि सदस्य उपस्थित थे।

रोटरी क्लब के नए सत्र का अधिष्ठापान समारोह