देहरादून, पहाड़ न्यूज टीम

शिवसेना के तीन दर्जन से ज्यादा विधायकों के बगावत के बाद महाराष्ट्र की एमवीए सरकार संकट का सामना कर रही है. इस बीच राजनीतिक हमला तेज हो गया है। शिवसेना पर पोस्टर के जरिए हमला किया गया है. शिवसेना नेता संजय राउत के घर के बाहर पोस्टर लगाकर विरोधियों पर तंज कसा है.

पोस्टर में लिखा था, तेरा घमंड तो 4 दिन का है पगले, हमारी बादशाही तो खानदानी है।’ इस पोस्टर को शिवसेना पार्षद दीपमाला बढ़े ने लगाया है। वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘महाराष्ट्र के उन विधायकों से बातचीत चल रही है जो एकनाथ शिंदे के साथ हैं, सब शिवसेना में रहेंगे. हमारी पार्टी एक फाइटर है, हम लगातार लड़ेंगे, इस हद तक हम सत्ता खो देंगे लेकिन हम लड़ते रहेंगे।

उन्होंने कहा, ‘एकनाथ शिंदे हमारे बहुत पुराने पार्टी सदस्य हैं, वह हमारे दोस्त हैं, हमने दशकों तक साथ काम किया है। न तो उसके लिए आसान है और न ही हमारे लिए एक दूसरे को छोड़ना। मैंने आज सुबह उनसे एक घंटे तक बात की और पार्टी प्रमुख को इसकी जानकारी दी गई।

गौरतलब है कि शिवसेना के खिलाफ बगावत कर महाराष्ट्र में एमवीए सरकार को संकट में डालने वाले तीन दर्जन से ज्यादा विधायकों को असम ले जाया गया है. सभी बागी विधायक बुधवार सुबह गुवाहाटी पहुंचे. उन्होंने कहा कि गुजरात के सूरत के एक होटल में रखे गए करीब 40 विधायकों को विशेष विमान से असम ले जाया गया.

विशेष विमान बुधवार तड़के गुवाहाटी पहुंचा। असम में इस समय बीजेपी की सरकार है. शिवसेना के 33 विधायकों के अलावा असम जाने वाले विधायकों में 7 निर्दलीय और छोटे दलों के विधायक शामिल हैं