देहरादून : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने गुरूवार को प्रदेश में पार्टी की चुनावी तैयारियों की बैठक ली। बैठक में पार्टी पदाधिकारियों के साथ ही सरकार के सभी मंत्री मौजूद थे। संतोष ने पार्टी नेताओं और मंत्रियों को निर्देश दिए कि वे चुनाव के रोडमैप को जमीन पर उतारने के लिए पूरी क्षमता के साथ जुट जाएं। पांच अलग-अलग समूहों की बैठक में गहन मंथन के बाद संगठन के अक्तूबर तक के कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं। बीएल संतोष प्रदेश भाजपा कार्यालय में सबसे पहले प्रदेश सोशल मीडिया टीम के साथ बैठे। उसके बाद प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों के संचालन के लिए मंत्री व पदाधिकारियों के बनाए गए पांच समूहों की बैठक ली। इसके बाद सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं की प्रदेश की टोली के साथ बैठक की।

मुख्यमंत्री ने बताया ये है भाजपा का रूटीन वर्क
इस बैठक के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ये संघ और भाजपा का रूटीन वर्क है। जिसमें नित बैठके लेना भी शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा को कैसे आगे बढ़ाना है। चुनाव के लिहाज से कैसे काम करना है उन सभी बिंदुओं पर बैठक में विचार विमर्श किया गया है । मुख्यमंत्री धामी ने आगे बताया कि देवस्थानम बोर्ड पर सरकार ने हाईपावर कमेटी बनाई है। इन दोनों मुद्दों पर पार्टी नेताओं को विपक्ष के सवालों का तार्किक ढंग से जवाब देने और सावधानीपूर्वक समाधान तलाशने पर जोर दिया गया है।

राज्य से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर हुई चर्चा : मदन कौशिक
बैठक के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा की बैठक में राज्य से जुड़े ज्वलंत मसलों पर चर्चा की गई है। सरकार और संगठन की दृष्टि से और बेहतर योजनाएं क्या-क्या हो सकती है, इसे लेकर भी मंथन किया गया। बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उत्तराखंड सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र भंडारी, कुलदीप कुमार, सुरेश भट्ट, शेखर वर्मा, परितोष बंगवाल सहित मंत्री व पदाधिकारियों ने भाग लिया।