देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले जी महाराज के जन्म दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचे। जिन्होंने रिबन काटकर शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने हंस फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्यों की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने भोले जी महाराज के जन्मदिवस पर उनकी दीर्घायु की कामना की।

पूर्व सीएम संस्था कर रही है बेहतरीन कार्य
इस दौरान पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की हस फाउंडेशन जिस प्रकार समाज के कमजोर ,वंचित और जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रही हैं वो अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि आईएमए ब्लड बैंक राज्य का पहला ब्लड बैंक है जो नो प्रॉफिट नो लॉस के आधार पर जरूरतमंद मरीजों को खून की आपूर्ति करता है। उन्होंनें आगे कहा कि हम सब को भी संस्था के इस अतुलनीय कार्य में योगदान देते हुए इस तरह की संस्थाओं को मजबूती प्रदान करनी चाहिए। बता दे शिविर में 250 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है फिलहाल 130 यूनिट रक्त एम्स ब्लड बैंक की टीम ने एकत्रित कर लिया है।