रुद्रप्रयाग : केदारनाथ धाम पहुंचते ही अक्षय कुमार को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों में बॉलीवुड स्टार के साथ सेल्फी लेने की होड़ सी लग गई. अक्षय कुमार ने भी अपने फैन्स को निराश नहीं किया। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा फैन्स के साथ सेल्फी ली।

उत्तराखंड में शूटिंग करने आए अक्षय कुमार: फिल्म फैक्ट्री कहे जाने वाले अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड आए हुए हैं. अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में काम कर रहीं अनन्या पांडे भी उत्तराखंड पहुंच चुकी हैं. कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार करीब दो सप्ताह तक उत्तराखंड के विभिन्न पहाड़ी इलाकों में अपनी फिल्म की शूटिंग करेंगे। फिलहाल फिल्म यूनिट ने शुक्रवार से मसूरी में शूटिंग शुरू कर दी है.

स्पेशल चार्टर्ड प्लेन से पहुंचे अक्षय कुमार : अक्षय कुमार 18 मई को स्पेशल चार्टर्ड प्लेन से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जब अक्षय कुमार जॉली ग्रांट हवाईअड्डे पर पहुंचे तो किसी अन्य विमान के आने या जाने का समय निर्धारित नहीं था। उस वक्त भी अक्षय कुमार ने एयरपोर्ट से निकलते वक्त अपने फैन्स के साथ सेल्फी ली थी. अक्षय अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में देहरादून आए हैं। अक्षय दो दिन रुड़की में भी शूटिंग करेंगे।

अक्षय ने की उत्तराखंड में कठपुतली की शूटिंग: आपको बता दें कि बॉलीवुड के सबसे महंगे हीरो में से एक अक्षय कुमार इससे पहले अपनी सस्पेंस से भरी मर्डर मिस्ट्री फिल्म कथापुतली की शूटिंग उत्तराखंड में कर चुके हैं. फिर फिल्म की शूटिंग लोकेशन हिमाचल को दिखाने को लेकर विवाद हुआ था। अक्षय कुमार के पुलिस ऑफिसर वाले रोल वाली फिल्म सफल रही थी.

इसलिए अक्षय कुमार कहलाते हैं खिलाड़ी : अक्षय कुमार का जन्म 9 सितंबर 1968 को हुआ था। उन्होंने अब तक 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। अक्षय कुमार को बॉलीवुड में मिस्टर खिलाड़ी या खिलाड़ी कुमार के नाम से भी जाना जाता है। दरअसल, अक्षय कुमार ने खिलाड़ी सीरीज की कई फिल्में कीं। ये सभी फिल्में सुपरहिट रहीं। अक्षय की खिलाड़ी सीरीज की फिल्मों में खिलाड़ी, सबसे बड़ा खिलाड़ी, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी और खिलाड़ियों का खिलाड़ी शामिल हैं।

हरिद्वार में हादसा: ट्रैक्टर की चपेट में आने से पांच वर्षीय मासूम और पिता की मौत, बच्चे की हालत गंभीर