उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। कल हो सकती है विधायक दल की बैठक । इससे पहले वो दिल्ली से देहरदून पहुंचे थे पर नही पहुंचा कोई भी विधायक एयरपोर्ट।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली से देहरादून पहुंच गए हैं। जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर उनका स्वागत करने के लिए कार्यकर्ता एकत्र हुए। सीएम रावत ने भी कार्यकर्ताओं का आभार जताया और धन्यवाद दिया। इसके बाद सीएम सीधे मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना हो गए। उनके साथ विधायक मुन्ना सिंह चौहान और मेयर सुनील उनियाल गामा भी मौजूद हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आज शाम राजभवन जाने की चर्चा है, लेकिन राजभवन ने इससे इनकार किया है। राजभवन से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से कोई समय नहीं मांगा गया है।

आपको बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र को गैरसैंण में महिला दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर उन्हें गैरसैंण के बजाय सुबह 11 बजे दिल्ली के लिए रवाना होना पड़ा। सूत्रों के मुताबिक, रमन सिंह और दुष्यंत कुमार गौतम ने पार्टी नेतृत्व को कोर ग्रुप मीटिंग की रिपोर्ट सौंपी। इसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र को दिल्ली बुलाया गया।